वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,उत्तराखंड एसटीएफ की रणनीति 02 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

newsadmin

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,उत्तराखंड एसटीएफ की रणनीति 02 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

 

देहरादून। देश में वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ उत्तराखंड पुलिस द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुक्रम में ’एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है की वन्य जीवों की तस्करी में संलिप्त प्रत्येक तस्कर की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की वन्य जीव तस्करी की सूचना मिलने पर दिनांक 25.11.2024 को जनपद देहरादून के कालसी क्षेत्र से 02 वन्यजीव तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद भालू पित्त (वजन 19 ग्राम व 08 ग्राम) व 03 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए।

उक्त मामले में एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से सूचना मिली कि चकराता,कालसी देहरादून क्षेत्र में वन्य जीव जन्तुओं के अंगो की अवैध तस्करी हो रही है, जिसे उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा अपने स्थानीय सूत्रों से मेैनुवली डेवलप किया गया, जिस पर दिनांक 25.02.2025 को कालसी क्षेत्र में जोहड़ी, कालसी चकराता मार्ग पर दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने अपने नाम क्रमशः कलम सिंह चौहान पुत्र नारायण सिंह और संतु पुत्र खेंतु बताया और उक्त दोनों के कब्जे से 02 भालू पित्त व 03 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये, उक्त भालू पित्त को वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध थाना कालसी देहरादून में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा बताया गया कि अभियुक्त से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ द्वारा इस मामले मेें गहनता से छानबीन की जा रही है और यदि इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता मिलती है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिष्चित की जायेगी। वन विभाग से भी जानकारी की जा रही है।

एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी, ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1.कलम सिंह चौहान पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम बनियाना , पोस्ट मिंडल, तहसील चकराता जिला देहरादून उम्र 32 वर्ष
2.संतु पुत्र खेंतु निवासी ग्राम बनियाना , पोस्ट मिंडल, तहसील चकराता जिला देहरादून उम्र 44 वर्ष हाल निवासी आकाश का मकान नया कालसी देहरादून

बरामदगी का विवरण

*02 अदद भालू पित्त (वजन क्रमशः 19 ग्राम व 08 ग्राम) व 03 जिंदा कारतूस 12 बोर।

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम

1.निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट
2.उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट
3.अ.उ.नि. हितेश कुमार
4.हे.का अर्जुन सिंह रावत
5.हे.का.अनूप भाटी
6.हे.का. वीरेंद्र नौटियाल
7.हे.का. कैलाश नयाल
8.का. देवेंद्र कुमार
9.का. अनिल कुमार
10.का. सितांशु कुमार
एवं डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की टीम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डिजिटल अरेस्ट के सरगना को आगरा उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

डिजिटल अरेस्ट के सरगना को आगरा उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार   देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 श्री नवनीत सिंह* द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि एक प्रकरण जनपद नैनीताल निवासी पीड़ित द्वारा दिसम्बर 2024 में दर्ज कराया जिसमें उनके द्वारा माह दिसम्बर 2024 में उन्हें व्हाटसप व स्काईप एप […]

You May Like