देहरादून ।मसूरी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गणेश जोशी ने शुक्रवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चेतना बस्ती, विवेक विहार, सोनिया बस्ती, अंसल वैली, कृष्णा विहार, दून विहार, जाखन बाजार, हाथीबड़कला गांव, शिवम विहार, नयागांव, गजियावाला, कोचर कालोली, भागीरथीपुरम, राजपुर चौक, वीर गब्बर सिंह बस्ती, प्रगति विहार में जनसपंर्क एवं छोटी-छोटी सभाओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद संजय नौटियाल, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, मंजीत रावत, मोहित अग्रवाल, विशाल कुल्हान, रवि वर्मा आदि उपस्थित रहे।