मानव सेवा परम् धर्म’’ के अर्थ को सार्थक करती दून पुलिस
ऋषिकेश। वर्तमान में काँवड यात्रा 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को कावड़ यात्रा मार्ग पर श्रद्वालुओ के लिये सभी आवश्यक सुविधाये सुनिश्चित करने एंव कांवड यात्रा में आने वाले श्रद्वालुओं की हर सम्भव सहायता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा सरकारी अस्पताल से समन्वय स्थापित करते हुए श्यामपुर चौकी में कावड यात्रा में आने वाले श्रद्वालुओ के लिये निशुल्क मेडिकल कैम्प लगवाया गया।
मेडिकल कैम्प में कावड यात्रा में आने वाले श्रद्वालुओ को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ पैदल कावड यात्रा कर रहे श्रद्वालुओ को पैरों की सुरक्षा हेतु नी-कैप, पट्टी, बीटाडीन ट्यूब, दर्द निरोधक दवाईया, आदि निशुल्क उपलब्ध कराये गये, इसके अतिरिक्त 112 कंट्रोल रूम तथा कोतवाली ऋषिकेश पर मेडिकल हैल्थ से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली सूचनाओ पर पुलिस द्वारा यात्रा पर आये श्रद्वालुओ को मौके पर जाकर मेडिकल संबंधी सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है।